

रसड़ा, बलिया. क्षेत्र के कोटवारी गांव के बाजार स्थित एक मोबाइल की दुकान में मंगलवार की दोपहर में मोबाइल की बैट्री फटने से आग लग गई। ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक हजारों रुपयों के लैपटाप समेत अन्य समान जल कर स्वाहा हो गया।
कोटवारी निवासी मनीष वर्मा पुत्र कैलाश वर्मा का कोटवारी बाजार में मोबाइल की दुकान है। अपनी दुकान बंद करके रसड़ा समान खरीदने आया हुआ था। इसी बीच दुकान में मोबाइल फटने से दुकान में आग लग गई।

दुकान से आग की लपटे देख आस पास के लोग दुकान का ताला तोड़ कर आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखे लैपटाप प्रिंटर पाच मोबाइल बिजली के बोर्ड सहित अन्य समान जल गया। सूचना पर दुकान पर मनीष पहुंचा तो जला समान देख अवाक रह गया।
(रसड़ा संवाददाता संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट)