बेल्थरारोड, बलिया. कार्तिक पूर्णिमा पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सरजू नदी के तुर्तीपार घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। साथ ही दान पुण्य किया। इस मौके पर लोगों में काफी उत्साह नजर आया।
तड़के पहर से ही श्रद्धालु जत्था घाट पर पहुंचने लगे। इस दौरान तुर्तीपार चट्टी व घाट पर मेले का भी आयोजन किया गया था। तुर्तीपार घाट पर कार्तिक पूर्णिमा का स्नान करने के लिए सरयू नदी तुर्तीपार घाट पर बलिया जनपद के साथ ही देवरिया व मऊ जिले के श्रद्धालुओं ने भी स्नान कर दान पूण्य का लाभ लेने यहां स्नान कर करने आते हैं।
सोमवार की रात से ही श्रद्धालु सरजू नदी के तट पर जमा होना शुरू हो गए। इस दौरान रात में मऊ व देवरिया से आने वाली ट्रेनों से श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहे तुर्तीपार चट्टी पर घाट के आसपास मेले का भी आयोजन किया गया।
श्रद्धालुओं स्नान ध्यान के बाद मेले का भी आनंद लेते नजर आए बच्चे खिलौने की दुकान पर मचलते दिखे वही मेले में आए श्रद्धालु पुरुष एवं महिला भी मेले का आनंद लेते नजर आए और फास्ट फूड की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली।
मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान करने के बाद लोगों की मनोकामना पूरी होती है इसलिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सरजू नदी घाट पर उमड़ पड़ी।
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)