बलिया. तुलसी जी एवं श्री शालिग्राम ठाकुर जी के विवाह के उपलक्ष में ग्राम सभा मसहां में पंडित शिवकुमार मिश्र मुन्ना के सौजन्य से संगीतमय अखंड रामचरितमानस का पाठ व भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।
श्री तुलसी जी एवं ठाकुर जी का विवाह उत्सव संपन्न हुआ इस अवसर पर ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव पंडित राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि देवोत्थान एकादशी से संसार में सभी मंगलमय कार्य प्रारंभ हो जाते हैं। आज के दिन तुलसी जी एवं ठाकुर जी का विवाह संपन्न हुआ उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु की कृपा पूरे संसार पर बनी रहे।
भंडारा में मसहां जनऊपुर जगदेवपुर निहालपुर बाराबांध तपनी मिठनपुर अरईपुर आदि गांवों के लोगों की सहभागिता रही।
इस अवसर पर बृज मोहन मिश्रा प्रभाकर मिश्र रामेश्वर मिश्र अजीत पाठक अंकित मिश्र गोलू मिश्र अर्पित मिश्रा राम प्रवेश राजभर अशोक राजभर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।
(बलिया से ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)