बलिया। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर ददरी मेला की व्यवस्था नगर पालिका परिषद के जिम्मे होती है. महर्षि भृगु एवं उनके कृपापात्र शिष्य रहे दर्दर मुनि के नाम पर लगने वाले इस मेला के मौके पर महर्षि भृगु मंदिर तथा आसपास के परिसर के सफाई की व्यवस्था नगर पालिका बलिया ही देखती है.
इस बार परिषद की उपेक्षा के कारण मेला में आए लोगों में नगरपालिका के प्रति काफी गुस्सा एवं रोष देखने को मिला. चित्रगुप्त मंदिर के सामने सभासद राजेश गुप्त के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन भी किया और नगर पालिका परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शिकायतों के बावजूद नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष साधना गुप्ता, अध्यक्ष प्रतिनिधि लक्ष्मण गुप्त एवं अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा के कानों पर जूं नहीं रेंगा. मेला में आए लोग टूटी सड़कों पर चलने को मजबूर हैं.