बांसडीह, बलिया. पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने रविवार की देर शाम दो निरीक्षकों का तबादला कर दिया. जिसमें बांसडीह थाना कोतवाली का प्रभार योगेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को संभाल लिया.
वहीं राजीव कुमार मिश्र को बांसडीह कोतवाली से पुलिस लाइन भेजा गया है. हालांकि इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र अभी छुट्टी पर चल रहे हैं.
नवागत कोतवाल इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शांति कायम रखना मुख्य उद्देश्य होगा. गलत कार्यों का बढ़ावा नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने आपसी विवाद होने पर मिल बैठकर प्रेम से समझौता करने की अपील की.
(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)