बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत

सहतवार, बलिया. गुरुवार की सुबह 10-30 बजे के करीब सहतवार चांदपुर मार्ग पर बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. सुचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

 

बताया जा रहा है कि सहतवार थाना क्षेत्र के पकहां निवासी खड़ग चौहान पुत्र शीशा चौहान रोज अपने गांव से आकर सहतवार चट्टी पर दुकानों पर झाड़ू लगाता था. दुकानदार जो कुछ भी दे देते थे वह लेकर खुश हो जाता था. बुधवार को भी आकर दुकानों पर झाड़ू लगाया था. कब अचानक बिजली के चपेट में आ गया कोई देख नहीं पाया. आस पास के लोग उसे एक चौकी के नीचे गिरा हुआ देखे तो दौड़ कर उसके पास गये. तब तक वह मर चुका था.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इसी बीच सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने उसके घर वालों को घटना की जानकारी दी. सूचना पाते ही घर के सभी सदस्य दौड़ कर थाने आये. पुलिस ने उसके भाई श्रवण चौहान से तहरीर लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है. खड़ग पांच भाई में सबसे छोटा था. उसकी अभी शादी नहीं हुई थी.

(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)

 

 

 

 

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE