स्वतंत्रता संग्राम की लौ जलाने का श्रेय मंगल पांडे को, बलिया बलिदान दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

बलिया. बलिया बलिदान दिवस के मौके पर शुक्रवार की सुबह स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी एवम जंगे आजादी के प्रथम शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा स्थित उनके स्मारक परिसर में मंगल पांडे विचार मंच के सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.

 

इस मौके पर अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की लौ जलाने का श्रेय शहीद मंगल पांडेय को जाता है अट्ठारह सौ सत्तावन में फूटी चिंगारी ने 1947 में अंग्रेजी साम्राज्य को पूरी तरह जलाकर ही दम लिया.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस मौके पर सचिव अरुण कुमार साहू डॉ हरेंद्र यादव विवेक सिंह गणेशजी सिंह पन्नालाल गुप्ता अरुण सिंह अन्नपूर्णानंद तिवारी रमेश चंद गुप्ता हरिशंकर पाठक द्वारिका नाथ पाठक डॉ सुरेश चंद प्रसाद रणजीत सिंह विश्वनाथ पाण्डेय विट्टू ठाकुर बब्बन विद्यार्थी, उमाशंकर पाठक आदि लोग रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE