नाव में यात्रियों को बैठाकर नदी पार करने पर होगा केस दर्ज

बेल्थरारोड. एसडीएम राजेश गुप्ता ने कहा कि कोई छोटी या बड़ी नाव हो, कोई नाविक किसी को बिठाकर नदी पार नहीं करेगा. यदि किसी प्रकार की कोई शिकायत मिल गई तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

 

एसडीएम गुप्ता रविवार की दोपहर में क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेल्थरा बाजार के प्राथमिक विद्यालय पर घाघरा नदी के किनारे नाविकों की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि बांदा जिले में जमुना नदी के अंदर एक नाव पलट गई है जिसमें 11 लोगों का शव बरामद किया गया है, शेष अन्य की तलास जारी है.

 

इस घटना को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है, जिसके लिए सावधानी बरतने हेतु निर्देशित किया जा रहा है. इस बैठक में उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह, ग्राम प्रधान संतोष कुमार सहित ग्राम सहिया व बेल्थरा बाजार के दर्जनों नाविक मौजूद रहे.

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)