यश भारती विभूषित राम मोहन पाठक का सम्मान

बलिया। बलिया हिंदी प्रचारिणी सभा की ओर से चलता पुस्तकालय भवन टाउन हाल में काशी विद्यापीठ वाराणसी के पत्रकारिता विभाग के पूर्व निदेशक प्रोफेसर राम मोहन पाठक का उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यश भारती सम्मान से विभूषित किए जाने के उपलक्ष्य में दोपहर दो बजे से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सभा के अध्यक्ष डॉ. रघुवंशमणि पाठक, मंत्री त्रिभुवन प्रसाद सिंह प्रीतम एवं संयोजक डॉ. शत्रुघ्न पांडेय ने सभी साहित्यकारों, पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों से सम्मान समारोह में आने का अनुरोध किया है था

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’