

बलिया. समाजवादी विचारधारा के शिखर पुरुष छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध स्व. जनेश्वर मिश्र की जयंती पर समाजवादी पार्टी द्वारा कई जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम अयोजित हुए. सर्वप्रथम जनेश्वर मिश्र उपवन में उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
पूर्व मंत्री नारद राय ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. फेफना विधानसभा के विधायक संग्राम यादव ने भी जनेश्वर मिश्र उपवन में छोटे लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पूर्व मंत्री एवम् लोकसभा बलिया के प्रत्याशी रहे सनातन पाण्डेय ने कहा कि बलिया के रहने वाले छोटे लोहिया के नाम से विख्यात पूरे देश में जन जन तक समाजवाद को पहुंचाने का काम किया. उनके तत्पश्चात समाजवादी सदस्यता अभियान के तहत समाजवादी पार्टी कार्यालय बलिया पर अभियान चलाया गया.
पार्टी कार्यालय पर भी उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात, पूर्व मंत्री नारद राय ने समाजवादी पार्टी में आस्था रखने वाले लोगो को प्राथमिक सदस्य बनाया तथा उनके सामाजिक जीवन पर प्रकाश डाला. सदस्यता अभियान के विशेष आमंत्रित सदस्य नागरपालिया परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय को पूर्व मंत्री नारद राय ने प्राथमिक सदस्यता की रसीद देकर पार्टी का सदस्य बनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा के पूर्व जिलाअध्यक्ष यशपाल सिंह ने किया. संचालन प्रवक्ता समाजवादी पार्टी सुशील पाण्डेय कांहजी ने किया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवक्ता समाजवादी पार्टी सुशील पाण्डेय कांहजी, पूर्व जिलाध्यक्ष डाक्टर विश्राम यादव, चंद्रशेखर उपाध्याय, विधानसभा अध्यक्ष अजय यादव,जमाल आलम ,नमोनारायण सिंह, रोहित कुमार चौबे, भीम चौधरी, जलालुद्दीन जेडी, निषिध श्रीवास्तव,राजन कनौजिया, रविंद्र यादव, पल्लू जायसवाल, रामेश्वर यादव, कृष्णा यादव, बलिराम यादव, रामेश्वर पासवान, आदि मौजूद रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट