सिकन्दरपुर (बलिया)। बिल्थरा मार्ग पर करमौति गांव के समीप बाइक पलटने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए परिवार वाले बलिया ले गए हैं.
मनियर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी परवेज अहमद (22) व इम्तियाज अहमद (18) दोपहर में बाइक से बिल्थरा रोड की तरफ जा रहे थे. वे जैसे ही करमौता गांव के समीप पहुंचे कि अचानक बाइक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने दोनों को इलाज हेतु सीएचसी भिजवाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.