एसएचओ मनियर ने साइबर क्राइम से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक, बताए उपाय

मनियर, बलिया. साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को मनियर एसएचओ आरआर यादव ने क्षेत्रीय लोगों को आनलाइन फ्राड व साइबर ठगी के शिकार होने से बचने के उपाय बताए.

 

कहा कि आज के आधुनिक युग में हम सभी के लिए इंटरनेट महत्वपूर्ण है. इसलिए लोगों का ज्यादातर डेटा इंटरनेट के माध्यम से ही सुरक्षित है. हमको हमेशा साइबर हमले का खतरा बना रहता है जिससे साइबर हमलावर हमेशा लोगों का सुरक्षित डेटा हैंग कर लेते हैं. जो बहुत बड़ा साइबर अपराध है इसलिए हमेशा अपने डेटा की जानकारी कभी भी किसी के साथ शेयर न करें.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

अपने एटीएम कार्ड का सीवी नंबर, मोबाइल पर आने वाले ओटीपी किसी को शेयर न करें. अनचाहें लिंक, अनजान व्यक्ति को मोबाइल से रकम की लेन देन न करें, किसी अजनबी से सोशल साइट्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर पर दोस्ती न करें, लाटरी, इनाम ,ईमेल का रिप्लाई न करें, पेटीएम, फोन पे, गूगल पे आदि पर रिक्वेस्ट मनी कदापि स्वीकार न करें तथा साइबर कैफे में इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग न करें.
(मनियर संवादाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE