बेल्थरारोड, बलिया. पूर्वांचल के ख्याति प्राप्ति शक्तिपीठों से एक सोनाडीह स्थित माँ परमेश्वरी- भागेश्वरी मन्दिर का जीर्णोद्धार कराने व इंटरलाकिंग करने के लिए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश के बाद ब्लाक प्रशासन उक्त कार्य को कराने ने लिए पहल करना शुरू कर दिया है.
शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह और खण्ड विकास अधिकारी मधुचन्दा सिंह ने जेई संघ सोनाडीह पहुँचकर मन्दिर स्थल के कार्यों की रूपरेखा तैयार किया. ज्ञात हो कि बुधवार को जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने ग्राम सभा सोनाडीह में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना. इसके उपरांत सोनाडीह मन्दिर पहुँचकर देवी का दर्शन किया.
इस दौरान उन्होंने मन्दिर का जीर्णोद्धार कराने , परिसर में लाइट की व्यवस्था करने तथा मन्दिर के रास्ते को इंटरलॉकिंग कराने के लिए खण्ड विकास अधिकारी सीयर मधुचन्दा सिंह को निर्देश दिया. उनके इस आदेश के बाद खण्ड विकास अधिकारी मधुचन्दा सिंह और ब्लाक प्रमुख सीयर आलोक सिंह सम्बन्धित जेई डीके खरवार को लेकर शुक्रवार को सोनाडीह पहुँचकर मन्दिर के जीर्णोद्धार व मन्दिर परिसर में कराने वाले कार्यों की कार्ययोजना तैयार किया. इस सम्बंध खण्ड विकास अधिकारी मधुचन्दा सिंह ने कहा कि शीघ्र ही सभी कार्य प्रारंभ हो जायेगे.
इस मौके पर सचिव विनोद गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य, अभिषेक सिंह, मोनू यादव, ताबिश आदि मौजूद रहे.
(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)