राजनाथ सिंह बलिया में, नहीं आए अमित शाह

बलिया। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य चंद्र प्रकाश पाठक के नेतृत्व में नगर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं का हुजूम ग्रामीण क्षेत्रों से अमित शाह व राजनाथ सिंह के साथ चंद्रप्रकाश पाठक के जिंदाबाद करते हुए भृगु मंदिर के सामने बुधवार को सुबह 10:00 बजे पहुंचा. हालांकि अभी तक भाजपा की परिवर्तन रैली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ही बलिया पहुंचे हैं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह नहीं पहुंचे.

उधर, चंद्रप्रकाश पाठक की अगुवाई में हजारों की संख्या में झंडा बैनर के साथ भाजपा समर्थक नारेबाजी करते हुए सभास्थल टाउन पॉलिटेक्निक पहुंचे. इस सभा में जिला पंचायत सदस्य मोहनजी गुप्त, अयोध्या प्रसाद, ग्राम पंचायत संगठन के आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष विमल कुमार पाठक, ग्राम प्रधान वीरेंद्र साहनी, भगवान मिश्र, अंशुमान गिरी, सुनील पाठक सहित अनेक प्रधान व प्रधान प्रतिनिधियों के नेतृत्व में लोग अलग झंडा बैनर के साथ सभा में शामिल हुए. चंद्र प्रकाश पाठक के हुजूम की सभास्थल पर चर्चा रही.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’