दलालों के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का स्टॉक होने के बावजूद चिकित्सक बाहर की दवा लिख रहे- विधायक

सिकंदरपुर, बलिया. क्षेत्रीय सपा विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी व उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर प्रशांत कुमार नायक नें बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर का औचक निरीक्षण किया.

 

इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित लेबर रूम, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, वार्ड रूम, आकस्मिक कक्ष, नेत्र विभाग व डॉटस सेंटर का गहनता से निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अंदर बेतरतीब तरीक़े से खड़ी दर्जनों बाईको व अस्पताल में पर्याप्त साफ सफाई नहीं होने व पुरुष वार्ड बंद मिलने पर क्षेत्रीय सपा विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं पर घोर नाराजगी जताई.

 

इस दौरान क्षेत्रीय सपा विधायक ने मीडिया प्रतिनिधियों से हुई बातचीत के दौरान बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर की तमाम शिकायतें मिली थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाई होते हुए भी चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवाइयां लिखी जा रही हैं, जिसको जांच करने के लिए एसडीएम से आग्रह किया था. बताया कि आज उसी के क्रम में औचक जांच की गई. कहा कि बीतें 5 वर्षो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बहुत दयनीय हो गई थी. अब धीरे-धीरे इसको ठीक कराया जाएगा. पर्याप्त दवाएं मंगाई जाएंगी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी चिकित्सकीय व्यवस्थाएं ठीक हो इसके लिए ऊपर तक इसकी आवाज उठाई जाएगी तथा विभिन्न समस्याओं का समाधान कराया जाएगा.

 

इस दौरान क्षेत्रीय सपा विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि दलालों के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त दवाओं का स्टॉक रहने के बावजूद भी चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवा लिखी जा रही है, जो कि पूर्ण रूप से आम जनता के साथ छलावा है. कहां की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में दलाली प्रथा का बोलबाला है, जिसे पूरी तरह खत्म किए जाने की जरूरत है.

 

क्षेत्रीय सपा विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने औचक निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सकों व कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि दलाल कोई भी हो वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नहीं आना चाहिए. ना ही अब बाहर की दवा लिखी जानी चाहिए. वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण की बात सुनकर सीएचसी प्रभारी डॉ व्यास कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नदारद रहे, जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही.

 

इस दौरान डॉ अभिषेक राय, डॉक्टर रूबी सिंह, डॉक्टर मदन राय, रामजी यादव, भीष्म यादव, खुर्शीद नेता, जितेश सोनी, चंद्रमा यादव, फैजी अंसारी, हाफिज इलियास व इमरान अहमद आदि लोग उपस्थित रहे.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’