कासिमाबाद में पलटा ट्रैक्टर, दो की मौत

गाजीपुर। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के खजूर गांव के पास मंगलवार की सुबह नहर के पुलिया पर गिट्टी लादकर जा रहा ट्रैक्‍टर अचानक पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्‍टर चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई. एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए जिला अस्‍पताल भेजा गया है.

कवलपट्टी गांव निवासी घनश्‍याम, जो ट्रैक्‍टर पर गिट्टी लादकर खजूर गांव जा रहा था. उसी के गांव के दो मजदूर अमरजीत और अशोक ट्रैक्‍टर पर बैठे थे. ट्रैक्‍टर ज्‍योहीं नहर के पुलिया के पास पहुंचा तो अंसुलित होकर पलट गया. इस हादसे में चालक घनश्‍याम सहित दोनो मजदूर ट्रैक्‍टर के इंजन के नीचे दब गए. घटना स्‍थल पर ही घनश्‍याम और अमरजीत की मौत हो गयी. अशोक गंभीर रूप से घालय हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्‍पताल भेजा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’