खो खो में सनबीम अगरसंडा का शानदार प्रदर्शन

बलिया। सनबीम स्कूल, अगरसण्डा,  बलिया में आयोजित तीन दिवसीय सीबीएसई कलस्टर पांचवीं खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. ज्ञातव्य है कि इसका शुभारंभ रविवार को पुलिस अधीक्षक बलिया वैभव कृष्ण द्वारा जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्मी शंकर सिंह की उपस्थिति में किया गया था.

sunbeam_khokho_1

सोमवार को खेले गए बालकों के मैच में मुकुल अरण्यम  (वाराणसी) , बीएनएस (वाराणसी), डीएवी पब्लिक  (सोनभद्र), हरमन (वाराणसी) , बीएनएस (कुरसातो) , संस्कार इंटरनेशनल (इलाहाबाद) तथा बालिकाओं में अवध इंटरनेशनल (फैजाबाद), बीएनएस (वाराणसी), आरके  मिशन (बलिया), सनबीम स्कूल बलिया की टीमें विजेता रहीं.

सभी मैचों के दौरान सीबीएसई पर्यवेक्षक जितेंद्र शर्मा, प्रमुख अंतराष्ट्रीय रेफरी राजेश कुमार वर्मा तथा अन्य सहयोगी बृजेश श्रीवास्तव (इलाहाबाद), तृप्ति वर्मा (लखनऊ) , नवनीत कुमार (रायबरेली) , विनोद पटेल (इलाहाबाद), राम बहादुर पॉल (इलाहाबाद), अमर बहादुर पटेल (इलाहाबाद), बृजेश (आजमगढ़), रश्मि राय (बरेली) , प्रतिमा (रायबरेली) , अवनीश यादव, करम चंद (देवरिया) ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

विभिन्न दलों के कोच, अधिकारी एवं दर्शक पूरे दिन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे. विद्यालय परिवार अतिथि प्रतिभागियों के सत्कार एवं सुविधाओं में हर समय तत्पर रहा. पूरे मैच के दौरान सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों ने खेल भावना, उत्तम आचरण एवं अनुशासन का परिचय दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’