बेल्थरारोड: सौतेली मां ने 14 वर्षीय एक बालिका पर फेंकी गर्म चाय, घर के कमरे में बंद कर किया प्रताड़ित

बेल्थरारोड, बलिया. स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं 7 में एक सौतेली मां ने 14 वर्षीय एक बालिका पर खोलती गर्म चाय फेंक दी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. घटना के बाद सौतेली मां ने बच्ची को प्रताड़ित करते हुए घर में एक कमरे में बंद कर दिया. घटना बीते बुधवार की है.

 

पिछले शुक्रवार को बाप और सौतेली मां जब घर से कहीं बाहर चले गए तो पीड़ित बालिका घर से बाहर निकल आसपास के लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी. पीड़ित बालिका के चाचा द्वारा मऊ ले जाकर उसका इलाज कराया गया.

घटना की सूचना मिलने पर शनिवार की शाम डायल 112 और उभांव थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया. बताया जाता है कि नगर पंचायत वार्ड 7 में धोबी मोहल्ला में कन्हैया धोबी ने पत्नी के निधन के बाद दूसरी शादी कर ली. पहली शादी से 12 वर्षीय आंचल है. जिसे उसकी सौतेली मां हमेशा प्रताड़ित करती थी.

 

बीते बुधवार को उसने आंचल के ऊपर गरम खौलता हुआ चाय फेंक दिया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. घटना जानकारी के बाद मोहल्ले वासी आक्रोशित हो उठे.इसके बाद सौतेली मां और बाप घर छोड़कर कहीं फरार हो गए. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’