बलिया: जिंदा व्यक्ति को कागज़ों में मरा दिखाकर फर्जी तरीके से उसकी जमीन को अपने नाम कराने का मामला सामने आया है. बैरिया तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर यह मामला आने के बाद जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने तत्काल मुकदमा दर्ज कराते हुए एसडीएम बैरिया को जांच कर तत्काल न्याय दिलाने का निर्देश दिया है.
समाधान दिवस पर बिहार के भोजपुर जिले के कोसीहान (खामगांव) निवासी संतोष कुमार पुत्र अशोक चौधरी ने शिकायत की थी कि बैरिया तहसील के पटखौली परगना के खाता संख्या-3 के आराजी नंबर 20क, 21ख, 24ज, जो इनके पिता अवधेश पुत्र बिंदेश्वरी व शिवकुमार पुत्र बिंदेश्वरी के नाम अंकित है.
इन खातों पर भोजपुर जिले के भुसौला दामोदरपुर निवासी शेषनाथ व शंभू नाथ पुत्र त्रिलोकीनाथ व दिनेश पुत्र रामनरेश ने गलत तरीके से अंकित खातेदार अवधेश व शिवकुमार पुत्र बिंदेश्वरी को मृतक दिखा कर अपना नाम अंकित करा लिया है. जबकि अवधेश पुत्र बिंदेश्वरी अभी जीवित है. शिवकुमार के वारिस उनके पुत्र सतीश कुमार व पिंटू कुमार के अलावा उनकी विधवा विमला कुंवर हैं.
यह प्रकरण आते ही जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम बैरिया को जांच करने कर त्वरित न्याय दिलाने का निर्देश दिया. इसके बाद 6 जुलाई को शिकायतकर्ता संतोष कुमार के शिकायत पर थाना-दोकटी में गलत नाम अंकित कराने वाले व्यक्ति शेषनाथ व शंभू नाथ पुत्र त्रिलोकीनाथ व दिनेश पुत्र रामनरेश के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)