द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया के प्रवेश पत्र 10जुलाई को मिलेंगे, 12 जुलाई से परीक्षा

बैरिया, बलिया. द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया बलिया में शास्त्री(बीए) आचार्य(एम ए) परीक्षा 12 जुलाई प्रारम्भ होकर 25जुलाई तक चलेगी.

 

शास्त्री प्रथम , तृतीय की परीक्षा सुबह की पाली प्रातः 7बजे से 10बजे तक एवम् शास्त्री द्वितीय व आचार्य द्वितीय एवम् चतुर्थ समेस्टर की परीक्षा सायं की पाली 2बजे से 5बजे तक होगी. जिसका प्रवेशपत्र वितरण दिनांक 10जुलाई दिन रविवार को प्रातः 9बजे से द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया बलिया पर किया जायेगा.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

उक्त आशय की जानकारी देते हुए द्बाबा संस्कृत प्रचार समिति महाबिद्यालय बैरिया बलिया के प्राचार्य डाक्टर अरबिन्द राय ने बताया कि संबंधित छात्र -छात्रएं समयानुसार प्रवेश पत्र प्राप्त कर परीक्षा मे सम्मलित हो अन्यथा की स्थिति में सभी जिम्मेदारी उनकी होगी.

(बैरिया संवाददाता शशि सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE