नरहीं, बलिया. खेत में मजदूरी कर रहे मजदूर के ऊपर गिरा हाईटेंशन तार से एक अधेड़ की मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नरहीं थाना क्षेत्र के कोठियां सेन्दुरिया गांव निवासी रामचन्द्र राजभर 50 वर्ष पुत्र जगन्नाथ राजभर गांव के बाहर एक किसान के खेत में मेड़ बना रहा था कि रविवार की सुबह में खेत के ऊपर से गुजर रहा जर्जर हाईटेंशन तार अचानक टूट कर रामचंद्र के ऊपर गिर गया जिसमें रामचंद्र झुलस गया और घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जैसे ही इस घटना की सूचना गांव में पहुंची ग्रामीणों का हूजूम खेत में उमड़ पड़ा सूचना पर पहुंची. नरहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक की पत्नी मान्ती देवी बेटे दीपक बेटी रिंकू का रो रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों का आरोप था कि जर्जर तारों को बदलने की शिकायत करने के बावजूद भी तारों को नहीं बदला जा रहा है.
(नरहीं से विशंभर प्रसाद की रिपोर्ट)