–डीएफओ श्रद्धा यादव ने स्मारक परिसर में किया पौधारोपण
–अमर शहीद के प्रपौत्र पंडित रघुनाथ पांडे ने भी वन महोत्सव में किया पौधरोपण
बलिया. आज़ादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम सेनानी अमर शहीद मंगल पांडे की स्मृति में उनकी जन्मस्थली नगवां में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर डीएफओ श्रद्धा यादव व शहीद मंगल पांडे की प्रपत्र रघुनाथ पांडेय ने शहीद मंगल पांडे स्मारक स्थल के परिसर में पौधारोपण किया. उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए जिससे कि पर्यावरण शुद्ध हो सके और हमारे आने वाली पीढ़ियों को अच्छा वातावरण मिल सके.
इस कार्यक्रम में शहीद मंगल पांडे के परिवार के सदस्य रघुनाथ पांडेय ( चौथी पीढ़ी) ,शहीद स्मारक ट्रस्ट के सदस्यों , ग्राम प्रधान नगवां, ग्राम वासियों व स्कूली छात्र छात्राओं की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा आज़ादी व पौध रोपण के महत्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रकाश डाला गया.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)