गड़वार, बलिया. स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के घोसवती गांव में हाई कोर्ट के निर्देश पर सदर तहसील प्रसाशन द्वारा ग्राम समाज की तीन गढ़ही पर ग्रामीणों द्वारा किये गए अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलवाकर तोड़वाया गया.
घोसवती गांव निवासी विजय कुमार यादव ने माननीय उच्च न्यायालय में गांव की तीन गढ़हियों पर हुए कब्जे को हटाने के लिए वाद दाखिल किया था. उच्च न्यायालय द्वारा सदर तहसीलदार को अवैध कब्जे को हटाने के लिए आदेशित किया गया.
बीस दिनों पूर्व सदर तहसील प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण कारियों को नोटिस जारी की गई. जिसके क्रम में बुधवार को दोपहर में सदर तहसीलदार सदानन्द सरोज,सुखपुरा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने घोसवती गांव पहुंचकर तीनों गढ़हियों पर लगभग डेढ़ दर्जन लोगों द्वारा अवैध रूप से तीन तरफ से ईंट की दीवाल व ऊपर टीन शेड लगाकर किये गए अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलवाया. जिससे अतिक्रमण कारियों में हड़कम्प मच गया. इस दौरान ग्राम प्रधान सुरेश पासवान सहित भारी मात्रा में पुलिस बल ग्रामीण लोग मौजूद रहे.
(गड़वार संवादाता ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)