बांसडीह, बलिया. अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर ने सहतवार लेखपाल के कतिपय वीडियो और ऑडियो के आधार पर एक सरकारी कर्मी द्वारा खुलेआम पैसे लेने की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है.
मुख्य सचिव के साथ कमिश्नर आजमगढ़ और डीएम व एसपी बलिया को भेजी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें कतिपय वीडियो तथा एक ऑडियो प्राप्त हुए हैं जिनमें एक वीडियो में एक सरकारी कर्मी कुर्सी पर बैठा हुआ सार्वजनिक रूप से पैसे ले रहा है.
अमिताभ और नूतन ने कहा कि उन्हें दी गयी जानकारी के अनुसार पैसा ले रहे कर्मी सहतवार नगर पंचायत, बलिया के लेखपाल अजीत सिंह हैं. उन्होंने कहा कि अजीत सिंह की पूर्व में भी ऐसी शिकायतें बताई गयी हैं.
साथ ही ऑडियो में एक आवाज़ अजीत सिंह की बताई गयी है, जिन्हें दूसरा व्यक्ति बार-बार यह कहा रहा है कि आपने पैसे लिए हैं और सरकारी कर्मी उसका जवाब गोलमटोल देता हुआ मामले को रफादफा करने के लिए ऑफर दे रहा है तथा दुसरे व्यक्ति को मध्यस्थता करने की बात भी लगातार कर रहा है.
अमिताभ और नूतन ने मामले को गंभीर बताया और कहा कि इससे ऐसा प्रतीत होता है कि अब भी तमाम स्थानों पर खुलेआम ऐसा हो रहा है. उन्होंने इस संबंध में अविलम्ब जांच व कार्यवाही की मांग की है.
(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)