रेलवे लाइन पर मिला युवती का शव

सांकेतिक चित्र

बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल से थोड़ी दूर धर्मबाग गांव के पास रेलवे लाइन पर एक अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है.

प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार की रात में एक 23 वर्षीय युवती की लाश मिली जिसका सिर पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था. युवती ने लाल रंग का स्कर्ट और सफेद नीला छिटेदार रंग की प्लाजो पैंट पहनी हुई थी. जिसका सिर रेलवे लाइन पर कटा  था जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण उस युवती की पहचान न हो सकी. स्थानीय प्रशासन ने लाश को मोर्चरी हाउस में भेजवा दी है.

जानकारी के उपरांत युवती के परिजन उसे ढूढ़ते आते है तो उसे आसानी से पहिचान करने में मदद मिल सकेगा. घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा जोरों पर है.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’