सभासद के लिए 25 वार्ड से 96 प्रत्याशी मैदान में

रसड़ा नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में
सभासद के लिए 25 वार्ड से 96 प्रत्याशी मैदान में

रसड़ा (बलिया). नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सात एवम 25 वार्ड के लिए 96 प्रत्याशी अपना भाग्य अजमाइश करेंगे. अध्यक्ष पद पर किसी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया जबकि सभासद पद पर 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया.
वार्ड न 3 से ललिता देवी वार्ड न 6 से समा परवीन वार्ड 8 से संपति कुमार वार्ड 11 से आशीष कुमार एवम सुशील कुमार वार्ड 13 से किशन जायसवाल वार्ड 19 से आशीष कुमार एवम गुड्डू कुमार ने नाम वापस लिया.

भाजपा से वशिष्ठ नारायण सोनी, बसपा से विनय शंकर जायसवाल, सपा से गोविंद प्रसाद गुप्ता, कांग्रेस से राज कुमार गुप्ता, आम आदमी पार्टी से सपना गुप्ता एवम निर्दल लक्ष्मी देवी एवम गुलाबानंद गिरी भाग्य अजमाइश करेंगे.
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE