पौध रोपण कर मनायी गयी स्व बलराम सिंह की 94वीं जयन्ती 

मझौवां(बलिया)। स्व. बलराम सिंह स्मारक महाविद्यालय दीघारगढ़ में सोमवार को स्व बलराम सिंह की 94 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गयीं.  इस दौरान मुख्य अतिथि जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद हिन्द ने कहा कि श्री सिंह के बताए हुए मार्गों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. अपने संबोधन के दौरान मुख्य अतिथि ने अपने निधि से कालेज के मुख्य गेट से पचरुखिया रेवती मार्ग तक सड़क बनवाने का आश्वासन दिया.

विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता विनोद सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशानिक सेवा में अपना योगदान देने के साथ ही श्री सिंह का सपना था कि शिक्षा के क्षेत्र में भी अलख जगाया जाये. जिसका परिणाम हम सब को देखने को मिल रहा है. ऐसे महापुरूष विरले ही पैदा होते है. इस दौरान कालेज में मुख्य अतिथि ने पौधा रोपण किया तद्पश्चात कालेज प्रांगण में सुन्दरकाण्ड का पाठ भी किया गया. इस क्रम कालेज के अभिभावक अजय सिंह, परमात्मा पांडेय, आदि वक्ताओ ने स्व बलराम सिंह के आदर्शों एवं कृतियों पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला. इस मौके पर शिक्षक अजय कुमार यादव, शिक्षक जितेंद्र गुप्ता, मनोज कुमार, श्याम कुमार सिंह, आकाश सिंह, कु. तनु सिंह, कु. ज्योति सिंह, निकिता सिंह, सुमित सिंह, पंकज आदि बीए व बीटीसी के छात्र छात्राओं एवं अभिभावक मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता  समन्वयक सुरेंद्र नाथ पांडेय व संचालन शिक्षक सुरेश मिश्रा ने किया. कालेज के प्राचार्य अमित कुमार श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE