बलिया। समस्त विकास कार्य ठप करके अपनी मांगों के समर्थन में डिप्लोमा इंजीनियरों ने निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, बलिया के परिसर में हड़ताल के तीसवे दिन बुधवार को उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के जनपद अध्यक्ष इं0 मनोज मोहन शर्मा की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया.
सभा को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण अभियन्त्रण डिप्लोमा इंजीनियर संघ के जनपद अध्यक्ष इं0 अनिल राय ने कहा कि हमारी समस्त मांगें शत-प्रतिशत न्यायोचित है. सरकार द्वारा बार-बार आश्वासन दिये जाने के बावजूद आज तक शासनादेश निर्गत न होने के कारण हम निरन्तर हड़ताल पर है.
Must Read These:
बिल्थरारोड, रानीगंज व बैरिया में मिठाई दुकानों से लिया सैम्पल
भृगु सुपरफास्ट एक्सप्रेसः उद्घाटन 28 को, संचालन 29 से