टीडी कॉलेज में सौरभ अध्यक्ष, अभिषेक महामंत्री

बलिया। श्री मुरली मनोहर स्नातकोत्तर महाविद्यालय का छात्र संघ चुनाव बुधवार को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ. विभिन्न पदों के लिए 8504 मतों के सापेक्ष 4640 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. विजयी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देने के साथ ही चुनाव अधिकारी डॉ. धीरेन्द्र कुमार ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी.

tdcollege_saurav_2

सुबह 09 बजे से अपराह्न 02 बजे तक चली वोटिंग प्रक्रिया के दौरान रोड़वेज से कुंवर सिंह चौराहे तक छात्र-छात्राएं तथा प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ लगी रही. चुनाव को शांति तरीके से सम्पन्न कराने के लिए एसपी वैभव कृष्ण भी चक्रमण करते रहे. परिणाम आने के बाद सीओ सिटी केसी सिंह व शहर कोतवाल पुलिस दल बल के साथ विजयी प्रत्याशियों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया. वहीं, प्रत्याशी समर्थक आतिशबाजी के साथ मिठाइयां बाट रहे थे. टीडी कॉलेज चौराहे पर अन्य प्रत्याशियों के समर्थकों में तनाव महसूस किया गया.

अध्यक्ष पद पर सौरभ कुमार सिंह ने 1395 मत पाकर जीत दर्ज किया. इनके निकटम प्रतिद्वंद्वी ईश्वरचन्द यादव को 1284 मत मिला. उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक कुमार पांडेय ने 3154 मत प्राप्त कर कब्जा जमाया, जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भानू प्रकाश पांडेय को 1262 मत मिला.

tdcollege_saurav_1

1273 मत पाकर अभिषेक कुमार पांडेय ने महामंत्री का पद जीत लिया. इनके निकटम प्रतिद्वंद्वी सतीश कुमार सिंह को 474 मत मिला. प्रवीण कुमार गुप्त वाणिज्य संकाय पर निर्विरोध निर्वाचित हुए. वहीं, 49 मत पाकर अवध विहारी शिक्षा संकाय प्रतिनिधि चुने गये. विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के पद पर 461 मत प्राप्त कर अविनाश ने कब्जा जमाया. कृषि संकाय पर सर्वजीत चौरसिया, कला संकाय पर आकाश कुमार   व पुस्तकालय प्रतिनिधि नीतेश चौबे बने.

 

Read These:
दादर में नितेश सिंह उर्फ विक्की सिंह अध्यक्ष चुने गए
मथुरा महाविद्यालय में प्रकाश अध्यक्ष व मनभरन महामंत्री

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’