![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। संशोधित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत रबी के विभिन्न फसलों के जनपद में 21,614 किसानों का इफ्कों टोकियों इन्श्योरेंश कम्पनी के माध्यम से फसल बीमा कराया गया था. रबी 2015-16 में फसलों के अन्तिम समय में तेज हवा चलने के कारण दाने पतले हो गये थे. इसके कारण फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता प्रभावित हुई.
इसे भी पढ़ें – रबी से पहले हो किसानों शत प्रतिशत पंजीकरण
रबी फसलों की उत्पादकता राजस्व विभाग द्वारा कराए गए क्रॉप कटिंग परिणाम को कृषि सांख्यिकी एवं फसल बीमा उत्तर प्रदेश लखनऊ के साथ ही इन्श्योरेंश कम्पनी को भी उपलब्ध कराया गया था. इसके अन्तर्गत कम उत्पादन होने के कारण 9,239 किसानों को रुपये तीन करोड़, उन्तीस लाख, तैतालिस हजार मात्र क्षतिपूर्ति की धनराशि इन्श्योरेंश कम्पनी द्वारा सम्बन्धित बैकों को उपलब्ध करायी जा रही है. यह जानकारी उप निदेशक कृषि टीपी शाही ने दी है.
इसे भी पढ़ें – चौपाल में खेती पर हुई चर्चा, पौधरोपण