बलिया। बृहस्पतिवार को जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 91 नए संक्रमण के केस सामने आए हैं. अब जिले में संक्रमितों की कुल तादाद 1648 हो गई है.
इनमें 23 संक्रमित आज स्वस्थ होकर घर लौट गए. अब तक 741 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में कुल एक्टिव केस 891 है. अब तक कोरोना से 16 लोगों मौत हो चुकी है. होम आइसोलेशन में 396 मरीज है, जबकि जेल आइसोलेशन में 222 मरीज.