श्री बजरंग पीजी कालेज के 9 छात्र किए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण

अब तक महाविद्यालय के भूगोल विभाग से 63 NET और 17 JRF हेतु क्वालीफाई कर बढ़ाए महाविद्यालय का मान

सिकंदरपुर(बलिया)। क्षेत्र के श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनरत भूगोल विभाग के 9 छात्रों ने यूजीसी एनटीए द्वारा आयोजित 2018 की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सफल हो कर न केवल विद्यालय का बल्कि सिकंदरपुर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. सफल होने वाले छात्र गंधर्व राय, अजीत यादव, रामजी राय, रेहान रजा, दुर्गेश चौरसिया, अंजू यादव, श्वेतांबरी गुप्ता है. अब तक महाविद्यालय के भूगोल विभाग से 63 N.E.T और 17 जेआरएफ हेतु क्वालीफाई हो चुके हैं. उदय पासवान, विभागाध्यक्ष डॉ शिव बहादुर सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार ने सफल प्रतियोगियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’