

बलिया. उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव तेजी पकड़ने लगा है. छठे चरण में बलिया जनपद में मतदान तीन मार्च को होगा. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया तेज हो गई है. नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 4 दिन और शेष रह गए हैं. सोमवार को 9 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के राम गोविंद चौधरी, फेफना क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी जनार्दन सिंह, फेफना से ही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में संग्राम सिंह ने नामांकन दाखिल किया.
सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक संजय यादव ने तथा भाकपा प्रत्याशी के रूप में श्रीराम चौधरी के अलावे इसी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में बृजेश सिंह गाट ने नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल किया.


रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में बब्बन राजभर ने नामांकन दाखिल किया. बलिया नगर क्षेत्र से कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ. बेल्थरा रोड निर्वाचन क्षेत्र से गीता तथा बैरिया क्षेत्र से सोनम बिंद ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस की भारी तैनाती थी प्रत्याशी के साथ केवल प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति थी.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)