आरोग्य पशु मेला में हुआ 842 पशुओं का उपचार

सिकंदरपुर(बलिया)। किसानों को पशुपालन के नवीनतम तकनीकी जानकारी के लिए बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला/ शिविर का आयोजन ग्राम सहुलाई विकास खंड पंदह में हुआ. मेला शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि देवेंद्र चौहान ग्राम प्रधान सहुलाई एवं विशिष्ट अतिथि ललन चौरसिया द्वारा किया गया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि किसानों को पशुपालन की जानकारी के लिए शिविर बहुत लाभकारी होते हैं.

शिविर में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक मिश्र ने बताया कि पशुपालन से न केवल नियमित आमदनी एवं रोजगार का जरिया प्राप्त है, बल्कि फसल के अवशेष एवं फसल उत्पादन प्रणाली में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध जैव भार का उचित प्रबंधन भी होता है. शिविर में आए पशुपालकों का स्वागत पशु चिकित्सा अधिकारी पूर डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह द्वारा किया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’