फेफना में छज्जे के विवाद में युवती घायल

बलिया। फेफना कस्बे में मकान के छज्जे के विवाद में  हुए मारपीट में 22 वर्षीय युवती को गंभीर रूप से घायल हो गई. गंभीर स्थिति में उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.

इसे भी पढ़ें – नाबदान के विवाद में मारपीट, चार जख्मी

बताया जाता है कि पड़ोसी के यहां मकान का छज्जा बन रहा था. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई. फिर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया. इस वारदात में रेहाना खातून (22) पुत्री अलाउद्दीन थाना फेफना कस्बा निवासी गम्भीर रूप से घायल हो गई. उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें – मारपीट के मामले में सीयर के आरक्षी लाइन हाजिर

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’