


सांसद भरत सिंह ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, बैरिया में तैयारी जोरदार
बैरिया(बलिया)। सासंद भरत सिंह ने कहा कि मोदीजी का देश में कोई विकल्प नहीं है. आगामी 2019 के चुनाव में मोदीजी व अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि मोदीजी के आजमगढ की सभा मे बलिया से 80 हजार भाजपा कार्यकर्ता भाग लेगे. जिसमें बैरिया विधान सभा क्षेत्र से उल्लेखनीय उपस्थित होनी चाहिए.
उक्त बाते सोमवार की शाम बैरिया डाकबंगले पर सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहे.
उन्होंने कार्यकर्ताओ का हौसला बढाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में 2014 से भी बड़ी जीत 2019 में होने जा रही है. इस लिए पूरे उत्साह के साथ पार्टी के कार्य मे लग जाना है.
बैरिया विधान सभा क्षेत्र का सारा दायित्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह जी के उपर है. इनके परामर्श व नेतृत्व में सब लोग देवराज ब्रह्म मोड पर इकट्ठा होंगे और यही से सभी को साथ चलना है. कार्यक्रम मे विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि मोदीजी की सभा मे बैरिया अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराएगी.

उक्त बैठक मे भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य विजय बहादुर सिंह मन्टू बिन्द, नन्दजी सिंह, कामेश्वर तिवारी, अयोध्या साहू, जय प्रकाश साहू, बड़क सिंह, सीकू मिश्र, रमाकान्त पाण्डेय, तारकेश्वर गोंड, अरुण चौबे, श्रीभगवान यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.