![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सुखपुरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के बोड़िया पुल के समीप सिकन्दरपुर-बलिया मार्ग पर शुक्रवार की सुबह सुखपुरा पुलिस ने वध को ले जाये जा रहे 8 मवेशियों को एक पिकअप के साथ पकड़ा. जबकि चालक पुलिस को चकमा देकर भाग गया. तड़के सुबह पुलिस की 100 नम्बर की टीम गस्त के दौरान जब बोड़िया पुल के समीप पहुंची तो पिकअप नम्बर यूपी 60 टी 8948 पर लदे 8 मवेशियों को देखकर उनका माथा ठनका और वे चालक से मवेशियो के बारे पूछना शुरू किये. इसी दौरान चालक उन्हे चकमा देकर भाग गया. पुलिस पिकअप के साथ पिकअप पर लदे आठो मवेशियो को अपने कब्जे मे ले लिया. बरामद मवेशियो मे 2 गाय, 2 बैल, 4 बछडे़ शामिल है. पुलिस ने 3/5 ए/8 गो वध अधिनियम व 11पशु क्रूरता के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस ने बताया कि पिकअप के आधार पर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.