बलिया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई.
इसे भी पढ़ें – मतदाता सूची सुधारने में सहयोग की अपील
जिलाधिकारी ने कहा कि 08 एवं 09 अक्टूबर तथा 22 एवं 23 अक्टूबर, 2016 को मतदाता सूची को शुद्ध करने हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा. कहा कि इस तिथि को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहेंगे. उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी अपने-अपने बूथ लेबिल एजेन्टों को भी उपस्थित रहकर सहयोग करने को कहा.
इसे भी पढ़ें – मुरलीछपरा में मतदाता जागरूकता रैली निकली
उन्होंने महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जोडने पर बल देते हुए कहा कि ऐसी लडकियां जो गांवों में रहती हैं, जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुडा है, उन्हे प्रेरित कर मतदाता सूची में शामिल कराएं. जिलाधिकारी ने कहा कि जिस मतदाता की मौत हो गयी है, ऐसे वोटर जो दूसरी जगह शिफ्ट् हो गये हैं और जिन लडकियों की शादी हो गयी है. उनके नाम मतदाता सूची में नहीं होने चाहिए. कहा कि दो जगह मतदाता होना अपराध है. ऐसा पाये जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – नुक्कड़ नाटक के जरिए वोटरों को जागरूक किया