रसड़ा में मकई से बनी है मां दुर्गा की मूरत

रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह  

SANTOSH SINGHक्या आपको पता है कि रसड़ा में हर साल एक अनूठे और अलग अंदाज में बनाई जाती है मां दुर्गा की प्रतिमा. उल्लेखनीय तथ्य यह है कि इसे बनाने के लिए कोई शिल्पी या कारीगर बाहर से नहीं आता, बल्कि समिति के सदस्य ही देवी प्रतिमा का सृजन करते हैं. हर बार पूरे जिले में यहां की देवी प्रतिमा चर्चा का विषय बनती है.

रसड़ा की खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें 

जी हां, रसड़ा नगर के उत्तर पट्टी स्थित शिव मन्दिर सेवा समिति के तत्वावधान यह आयोजन होता है. समिति के सदस्य स्वयं देवी प्रतिमा का निर्माण कर उन्हें पूजते हैं. इस वर्ष पैतीस हजार की लागत से मकई की मूर्ति बनाई गयी है. हर वर्ष अलग अलग समानों से ये कलाकार मूर्ति का निर्माण करते हैं. 2011 में थर्माकोल एवं जौ, 2012 में मोती, 2013 में मटर की दाल, 2014 में धूप की लकड़ी, 2015 में राजमा की मूर्ति बनाकर ये कलाकार सुर्खियां बटोर चुके हैं. विशाल गोंड़, देवेन्द्र, अजय, संतोष आदि हर साल अथक परिश्रम कर शिल्प की यह अनूठी मिसाल पेश करते हैं. इसमें चार चांद लगाने में अध्यक्ष महेश प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष सभासद अंजनी कुमार तिवारी, कोषाअध्यक्ष पंकज गुप्ता का भी योगदान सराहनीय रहता है.

संतोष सिंह की अन्य मोस्ट फेवरेट खबरें 

नगहर तिवारीपुर में ऐसा आम, जो ‘आम’ नहीं, खास है

स्वच्छता मिशन को मुंह चिढ़ा रही रसड़ा नगर पालिका

 

 

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’