बैरिया (बलिया)। गांधी व शास्त्री जयन्ती के अवसर पर बीआरसी बैरिया से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
इसे भी पढ़ें – महिला मतदाताओं की तादाद बढ़ाने पर जोर
रैली को हरी झंडी दिखाकर उपजिलाधिकारी बैरिया अरविन्दर कुमार ने रवाना किया. इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी बैरिया टीएन दुबे व बीएसए राकेश सिह उपस्थित रहे. मतदान के प्रति जागरूकता के नारे लगाते रैली वापस बीआरसी लौटी. उसके बाद विद्यालय परिसर में ही मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमे वक्ताओं ने अपने ओजस्वी विचार रखे. गोष्ठी को एसडीएम, सीओ, बीएसए ने संबोधित किया. संचालन सुनील सिंह ने किया. उपस्थितजनों मे सुधीर सिंह, भरत गुप्ता, शुकदेव पांडेय, दिनेश तिवारी, पवन पाल, राधेश्याम गुप्ता, पंकज सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मनीष सिंह, रमेश तिवारी, गिरिजा शंकर पांडेय, मुस्तफा, जयकृष्ण सिंह, संतोष गुप्ता, मनोज यादव आदि सैकड़ों शिक्षक भागीदारी किए.
इसे भी पढ़ें – मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने भरी हुंकार