

सिकंदरपुर (बलिया)। शनिवार की शाम क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर श्यामदेव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने आगामी त्योहार दशहरा एवं मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च किया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च थाना प्रांगण से निकलकर नगरा मोड़ बस स्टेशन चौराहा होते हुए बाजार चौक के गांधी मुहल्ला भीखपुरा, बढ्ढा डोमनपूरा होते हुए हॉस्पिटल रोड की तरफ से चौकी प्रांगण में पहुंचा.

अगली खबर पढ़ना न भूलें – क्यों लाइन हाजिर कर दिए गए सीयर पुलिस चौकी के आरक्षी रजनीश कुमार सिंह
फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष सिकंदरपुर बृजेश शुक्ल, एसआई देवेंद्र नाथ दूबे आदि मौजूद थे. बाद में पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बस स्टेशन चौराहा के इर्द-गिर्द भारी मात्रा में बेतरतीब खड़े वाहनों को देखकर मौजूद अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जाहिर की. वहीं अभियान चलाकर बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने व प्राइवेट टैक्सी को बस स्टेशन चौराहा से दूर लगवाने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक के चौराहा पर रुकते ही भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं कुछ युवा सेल्फी लेने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी से आग्रह करने लगे. उन्होंने उनकी मांग को स्वीकार कर सब के साथ सेल्फी लिया. इस बात की मौके पर मौजूद लोगों ने सराहना की.

इसे भी पढ़ें – डिनर विथ एसपी में मेधावी प्रिंसी चौरसिया