

बलिया। रसड़ा कोतवाली के अंतर्गत महाराजपुर गांव में यमुना चौहान (65) सोमवार की रात में अपने दरवाजे पर सो रहा था. इसी बीच मिट्टी की दीवार भरभराकर उस पर गिर गई. मलबे में दब जाने की वजह से यमुना चौहान की मौत हो गई. हादसे की जानकारी होते ही आसपास के लोग यमुना चौहान को निकाल कर अस्पताल ले गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
इसे भी पढ़ें – दीवार ढहने से मलबे में दबकर मासूम की मौत
