भाजपाइयों ने फूंका पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला

सिकन्दरपुर (बलिया) । क्षेत्र के नवरतनपुर चट्टी पर  भाजपा नेताओं ने अक्षयलाल यादव के नेतृत्व में पाकिस्तान व नवाज शरीफ का पुतला फूंका एवं उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें – पाक को दिया जाए मुंहतोड़ जवाब-पूर्व सैनिक

sikandarpur_1
नवरतनपुर चट्टी पर पाकिस्तान और वहां के प्रधानमंत्री का पुतला फूंकते भाजपाई.

इसे भी पढ़ें – ग्रामीण इलाकों में भी हो रहा है उरी हमले का विरोध

इस दौरान भागवंत सिंह, मार्कण्डेय शर्मा,  मुकेश गुप्ता,  बांगुर बाबा, सुनील गुप्ता, सरतेज यादव,  बटुली  प्रजापति, जयराम वर्मा,  हरेराम यादव,  हिमांशु दुबे, भीम गुप्ता, राधेश्याम यादव, राजू गुप्ता, गणेश सोनी ख़रीद मंडल अध्यक्ष, मृत्युंजय तिवारी,  मुन्ना शर्मा,  लालबचन शर्मा,  माधव गुप्ता ज़िला उपाध्यक्ष, बिनोद गुप्ता आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – बैरिया के युवा बोले- अब जुमलेबाजी नहीं, सीधे कार्रवाई हो

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’