बलिया। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) मनोज सिंघल ने बताया कि विकास खण्ड नगरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत 14-जमुआव, खामपुर में, विकास खण्ड बांसडीह अन्तर्गत ग्राम पंचायत 49-चैकन में प्रधान पद हेतु विकास खण्ड, सोहांव अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर में सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा दुबहड़ विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत 14-सेमरी में सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त पर उप निर्वाचन 30 सितम्बर, 2016 को पूर्वान्ह 07 बजे से 05 बजे तक होगा. बताया कि मतगणना 04 अक्टूबर, 2016 को पूर्वान्ह 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर सम्पन्न होगा. उन्होंने इस कार्य में लगे अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने दायित्वों का अनुपालन करते इस निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये.
इसे भी पढ़ें – ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन 30 को