बिल्थरारोड (बलिया)। नगर के विद्युत उपभोक्ताओं को बिल जमा करने की सुविधा के लिए नगर के शम्स कटरा में बिजली बिल संग्रह केन्द्र स्थापित किया गया है. जिसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग द्वारा अम्बुज इन्टरप्राइजेज को सौंपी गयी है.
इसे भी पढ़ें – सीताकुंड : पकड़े जाने पर चोर ने युवती को मारी गोली
इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ मिथिलेश कुमार यादव ने बताया कि नगर के कुछ लोगों द्वारा इस केन्द्र के बारे मे अफवाहें फैलायी जा रही हैं. नगर के लोग उनके इस बहकावे मे न आए और अपना बिल संग्रह केन्द्र पर समय से जमा करें. इस सुविधा के माध्यम से विद्युत उपभेक्ताओं को मीटर रीडिंग के साथ ही तुरन्त बिजली बिल भी प्राप्त हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें – प्रशासनिक लापरवाही ने ली बंदी की बेटी की जान
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.