पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि रहे मंत्री उपेन्द्र तिवारी
जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण
बलिया। 69वां गणतंत्र दिवस खूब हर्षोल्लास के साथ जिले भर में मनाया गया. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर तिरंगा झंडा फहराए गए. शैक्षणिक संस्थानों पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई और विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया. पुलिस लाइन में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने ध्वजारोहण करने के बाद वहां आयोजित भव्य परेड की सलामी ली. जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में झंडा फहराया और अपने समस्त कलेक्ट्रेट के अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई.
जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने अपने आवास पर झंडारोहण करने के बाद कलेक्ट्रेट में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पहुंचे. कलेक्ट्रेट में भी उन्होंने ध्वजारोहण किया तथा सलामी ली. इसी दौरान उन्होंने समस्त अधिकारियों व कलेक्ट्रेट कर्मियों को राष्ट्रीय एकता अखंडता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को माल्यार्पण कर तथा मिष्ठान व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया.
कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी आयोजित हुई गोष्ठी में जिलाधिकारी ने देश में लागू गणतन्त्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि अपने देश को आगे बढ़ता देखना है तो सबसे पहले हम सबको अनुशासित तरीके से एवं पूरी निष्ठा व इमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा. अन्य राष्ट्रों की उन्नति का प्रमुख कारणों में एक अनुशासन है. लेकिन अपने देश में जब तक उच्चाधिकारियों के निर्देश या दबाव ना आए, तब तक हम अपने दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन करना उचित नहीं समझते. इस कार्यशैली में बदलाव लाना होगा. हम सब अपने दायित्व को समझें और उसका निर्वहन करें तो निश्चित ही हमारे राष्ट्र की भी गिनती विकसित राष्ट्र में होगी. उन्होंने कहा कि देश में जो गणतंत्र लागू है उसका पालन हम लोगों को ही करना है. ईश्वर ने हम सबको जिस लायक बनाया है ठीक उसी हिसाब से अपना कार्य भी करें. अपने जिले के काफी सारे लोग सीमा पर देश की रखवाली करते हैं, इसलिए उनके परिवार की समस्याओं के निवारण की जिम्मेदारी भी हम लोगों की है.
गोष्ठी को मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवननाथ विश्वकर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पांडेय, मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह, समेत शिवकुमार कौशिकेय, सेनानी रामविचार पांडेय आदि ने संबोधित किया. संचालन कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी वंसरोपण पांडेय ने किया.