बहादुरपुर सेवायोजन मेले में 69 को मिला रोजगार

बलिया। शासन की मंशा के अनुरूप बहादुरपुर स्थित सेवायोजन कार्यालय पर एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन हुआ, जिसमें 69 बेरोजगारों को रोजगार मिला.

इस रोजगार मेले में गुड़गांव की रघुवंशी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार लिया गया. इसमें कुल 376 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया. इसमें मार्केटिंग एक्सक्यूटिव, रिसेप्सनिस्ट, कम्प्यूटर आपरेटर, फीटर, वेल्डर आदि पदों के लिए 69 का चयन कर लिया गया. इस अवसर पर सेवायोजन अधिकारी एके पाण्डेय, मनोज सिंह सहित कम्पनी के माकेर्टिंग मैनेजर, निदेशक दिग्विजय सिंह आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’