रसड़ा (बलिया)| नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भी उरी में आतंकी हमले किए जाने पर जगह जगह पर पाकिस्तान का झंडा जलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – थम नहीं रहा पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश का क्रम
पाकिस्तान के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. नगर के प्यारेलाल चौराहा पर भाजपा के निवर्तमान नगर अध्यक्ष संदीप सोनी एवं हिन्दू युवा वाहिनी के अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह सत्या के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने पाकिस्तान का पुतला फुंका.
इसे भी पढ़ें – भाजपाइयों ने पाकिस्तान को जमकर कोसा
संदीप सोनी ने कहा कि अब बहुत हो चुका उरी घटना ने साबित कर दिया की पाकिस्तान से बातचीत करना बेकार है. उससे सारे रिश्ते तोड़ लेने चाहिए तथा उसे सबक सिखाना अब जरूरी हो गया है. इस मोके पर अतुल सोनी, अविनाश सोनी, रमेश गोड़, प्रिन्स सोनी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. उधर, प्रधानपुर में भी युवाओं ने पाकिस्तान का पुतला फुंक कर विरोध जताया.
इसे भी पढ़ें – विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तानी झंडा
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.