रसड़ा में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

रसड़ा (बलिया)| नगर पालिका प्रशासन ने क्षेत्राधिकारी श्रीराम के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर के श्रीनाथ बाबा रोड, मुन्सफी तिराहा, ब्रम्हस्थान, स्टेशनरोड में भगत सिंह तिराहा तक नालियों पर किये गए अतिक्रमण को हटवाया गया.

इसे भी पढ़ें – रसड़ा में अब मिलेगी जाम से निजात

इसके पूर्व भी पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने 26  अतिक्रमणकारियों पर मुकदमा चलाया था. इस मौके पर कोतवाली प्रभारी डीके चौधरी, सिटी इंचार्ज लाल साहब गौतम, एसआई धर्मेन्द्र कुमार, एसआई रामसिंह यादव, शिवचन्द यादव सहित नपाकर्मी प्रदीप कुमार सहित अनेक कर्मी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – सड़क जाम करने पर पूर्व विधायक समेत 8 पर रिपोर्ट

 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’