सीयर ब्लॉक की चहारदिवारी तोड़कर दिलवाया कब्जा

बिल्थरारोड (बलिया)। सिविल जज बलिया के आदेश पर थानाध्यक्ष उभावं नन्हे राम सरोज ने बुधवार को कोर्ट अमीन के मौजूदगी में सीयर ब्लाक की चहारदिवारी को तुड़वा कर  वादी को कब्जा दिला दिया.

चौकिया निवासी मैमुन निशा पत्नी अनवार अहमद ने अपनी आराजी संख्या 127  की जमीन के लिए वर्ष 1989 में सिविल कोर्ट में ब्लाक में अनाधिकृत रूप से जमीन कब्जा करने को लेकर खण्ड विकास अधिकारी सीयर, जिला विकास अधिकारी बलिया,  कलेक्टर व तत्कालीन ब्लाक प़मुख सदानन्द यादव के खिलाफ मुकदमा दाखिल किया था. इस पर 9 मार्च 2007 को सिविल कोर्ट द्वारा वादी को कब्जा दिलाने का आदेश दिया था, परन्तु कब्जा नहीं मिल पाया था. पुन: वादी द्वारा न्यायालय में जाने के बाद सिविल जज ज्यूडीसियल रविशंकर गुप्त ने 17 सितम्बर 2016 को पुलिस अधीक्षक बलिया को पुलिस बल के साथ कब्जा दिलाने का आदेश दिया. इस आदेश के बाद बुधवार को वादी को कब्जा दिलाया गया.

 

लेटेस्ट खबरें 

 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’